50 हजार के इनामी को एसओजी ने मुठभेड़ के बाद दबोचा
50 हजार के इनामी को एसओजी ने मुठभेड़ के बाद दबोचा
-शातिर फरमान पर 22 की उम्र में दर्ज है 20 मुकदमे, पांच मामले चल रहा था फरार
मथुरा । एसओजी टीम द्वारा की गई कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में कई थानों से वांछित 50 हजार के इनामी शातिर गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है, शातिर फरमान पुत्र शेर मौहम्मद निवासी सुखदेवनगर सौख रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा के थाना सुरीर, यमुना पार व फरह में गैगस्टर, डकैती, लुटेर के पांच मुकदमों में वांछित चल रहा था। फरार चल रहे फरमान के उपर 50 हजार रुपये का इमान घोषित था। रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे आगरा से नोएडा माइलस्टोन 104 के पास थाना क्षेत्र मांट मथुरा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरमान पुलिस की गोली लगाने से घायल हो गया ।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त फरमान के कब्जे से एक तमंचा, छह जिन्दा, चार खोखा कारतूस, चोरी के 6000 रुपये व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। बदमाश के दोनों पैरो में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद मथुरा में करीब दो दर्जन डकैती, लूट, गैंगस्टर एक्ट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमें पंजीकृत हैं। शातिर बदमाश फरमान ज्वेलर्स, कैश कलेक्शन करने वालों, बिल्डिंग मटेरियल व खाद बीज की दुकान के दुकानदारों के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देताा था। थाना सुरीर से अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा के द्वारा घोषित किया गया था ।