नशाखोरी के खिलाफ एकजुट हुईं महिलाएं, नगर पंचायत अध्यक्ष से की मांग
नशाखोरी के खिलाफ एकजुट हुईं महिलाएं, नगर पंचायत अध्यक्ष से की मांग
-चौमुंहा नगर पंचायत अध्यक्ष ने थाना जैंत प्रभारी से की नशाखोरी पर रोकथाम की मांग
मथुरा । जिले के कस्बा चौमुहां में नशाखोरी बंद कराने के लिए महिलाएं एकजुट होकर नगर पंचायत अध्यक्ष सुषमा सिसोदिया के पास पहुंची, महिलाओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष से कस्बा में हो रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने थाना प्रभारी जैंत अजय वर्मा को कस्बा में बढ़ रही नशाखोरी पर रोक लगाने की मांग की है ।
कस्बा निवासी भगवान देई ने बताया कि कस्बा में दिन प्रतिदिन नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है, आलम यह है कि महिलाएं भी मादक पदार्थों की बिक्री करने में लगी हुई हैं, जैंत पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, मिथलेश ने बताया कि चौमुंहा में बढ़ते नशे के कारोबार के चलते छोटे-छोटे बच्चे भी नशाखोरी का शिकार हो रहे हैं, पुलिस को नशा खोरी के खिलाफ अभियान चलाकर इसे बंद कराना चाहिए, इस मौके पर भगवान देई, मीनेश, ममता देवी, रुको, मंशा, शिवदेई, मंजू, शांति, लज्जा आदि दर्जनों महिला मौजूद रहीं ।