मथुरा में फिर पकड़ी गई बड़ी खेप, 30 लाख का गांजा जब्त
मथुरा में फिर पकड़ी गई बड़ी खेप, 30 लाख का गांजा जब्त
-बिना नम्बर की ईटोस कार में सात बोरियों में था 142 किलो गांजा
-19 दिसम्बर को कोसीकला क्षेत्र में 63 किलो गांजा बंद बाडी के कंटेनर से किया गया था बरामद
मथुरा। नए साल की दस्तक से ठीक पहले शराब की तस्करी बढ़ जाती है। इस को देखते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें सक्रिय हो जाती हैं। जगह जगह चेकिंग की जा रही है। हालांकि इस दौरान शराब से ज्यादा गांजा पकडा जा रहा है। तीन दिन के अंदर मथुरा में गांजे की दो बड़ी खेप पकड़ी गई है। 19 दिसम्बर को थाना कोसीकलां पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों से 63 किलो गांजा जब्त किया था ।
पुलिस ने दो लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गांजे की तस्करी एक बन्द बाडी कंटेनर ट्रक से की जा रही थी। 21 दिसम्बर को एक और बडी खेप पकडी है, थाना हाईवे पुलिस एवं स्पेशल टास्क, रिवार्डिंड टीम ने दो अभियुक्तों को 142 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक इस गांजे की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है। इस गांजे को पॉलीथिन के कचरे के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा था। पॉलीथिन का भी वजन आठ किलो बैठा है। पॉलीथिन के कचरा बिना नम्बर की एक कार ईटोस में भरा हुआ था। कार के अंदर आठ बोरी थीं जिसमें सात बोरी में कुल 142 किलो गांजा था। जबकि एक बोरी में आठ किलो प्लास्टिक थी। पुलिस ने बिना नम्बर की ईटोस को असगरपुर तिराहा गोवर्धन रोड थाना हाईवे पर पकड़ लिया।
विशाखापट्टनम से डीग जा रहा था गांजा
मथुरा पुलिस को सूचना मिली कि एक कार बिना नम्बर इटोस के द्वारा भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ को विशाखापट्टनम से आगरा, मथुरा होकर परिवहन कर बिक्री के लिए डींग भरतपुर (राजस्थान) ले जाया जा रहा है। सामून अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी गांव कालन्द तहसील सरधना जिला मेरठ व सारिफ पुत्र नदीम खान निवासी जवाहर मोहल्ला पडपड गंज दिल्ली को पुलिस ने कार से गिरफ्तार कर लिया।