
फिल्मी अंदाज में दवा व्यापारी को दबोच ले गई सीआईए
फिल्मी अंदाज में दवा व्यापारी को दबोच ले गई सीआईए
- शहर के घंटाघर इलाके में काफी देर तक होता रहा बवाल
कोसीकलां (मथुरा) । हरियाणा की सीआईए टीम ने शहर के घंटाघर इलाके में छापेमारी कर फिल्मी अंदाज में एक दवा व्यापारी को दबोच लिया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। व्यापारी के एक मामले में वांछित होने की दलील देते हुए पुलिस टीम वहां से जाने लगी तो भीड एकजुट हो गई। स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी टीम वहां से निकल सकी।
घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार की शाम करीब चार बजे हरियाणा के बल्लभगढ़ सर्कल की सीआईए टीम कोसीकलां के घंटाघर इलाके में संचालित सिटी केमिस्ट पर पहुंची। जहां उन्होंने अपनी घेराबंदी कर केमिस्ट की दुकान संचालक नवीन कुमार को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान पुलिस टीम एवं व्यापारी में तीखी नौंक झौंक हुई। इस बीच पुलिस व्यापारी को धकियाते हुए गाड़ी तक ले जाने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड एकजुट हो गई, पुलिस टीम के व्यवहार पर आपत्ति जताई। स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। टीम में शामिल आदर्श नगर थाने के उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि नवीन एनडीपीएस के मामले में वांछित चल रहा था। उसी सिलसिले में कार्रवाई की गई है। स्थानीय पुलिस ने सीआईए टीम के आमद दर्ज कराए जाने से इंकार किया है।