
सेंट्रो कार से कर रहे थे गोवंश की तस्करी, भागे बदमाश
सेंट्रो कार से कर रहे थे गोवंश की तस्करी, भागे बदमाश
मथुरा । कोसीकलां इलाके में गौ तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। बीती रात पुलिस ने घेराबंदी कर कार में गोवंश को ले जा रहे गौ तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाश कार को छोड भाग निकले। कार से दो गाय मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया है।
घटनाक्रम के अनुसार गढी बरबारी चौकी इंचार्ज रोहित सिंह इलाके में टीम के साथ गश्त पर थे। उन्हें गौ तस्करों के बिछोर वाले रास्ते से जाने की सूचना मिली थी। भोर करीब साढे तीन बजे उन्हें कोसी की ओर से आती एक सेंट्रो कार नजर आई। पुलिस को देख कार सवारों ने कार को खेतों की ओर मोड़ दिया और भागने का प्रयास किया, बदमाश बठैन-बिछोर मार्ग पर पुलिस को चकमा देकर कार छोड भाग निकले। पुलिस ने कार से दो गायों को मुक्त कराया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।