
अगले दो साल में तैयार हो जायेगा विप्रा का नया कार्यालय
अगले दो साल में तैयार हो जायेगा विप्रा का नया कार्यालय
-चार मंजिला बनेगा मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण का नया कार्यालय
-विकास प्राधिकरण के नये कार्यालय में आयेगी 21.48 करोड़ की लागत
मथुरा । सिविल लाइन स्थित मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के लम्बे समय से संचालित पुराने कार्यालय भवन को ध्वस्त कर आधुनिकता के साथ नवनिर्माण योजना के क्रम में शुक्रवार को चार मंजिला नवीन कार्यालय भवन की आधारशिला रखी गई, इस आधुनिक कार्यालय के नवनिर्माण को लेकर भूमि पूजन करते हुए विप्रा उपाध्यक्ष एस0 बी0 सिंह ने कहा कि विकास प्राधिकरण का यह् नवीन कार्यालय भवन आधुनिक सुविधायुक्त होगा, जो दो वर्ष में करीब 21 करोड़ 48 लाख की लागत से तैयार किया जायेगा ।
सिविल लाइन स्थित मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के पुराने कार्यालय भवन का नवनिर्माण कार्य अब शुरु हो गया है, इस दौरान नवनिर्माण स्थल पर भूमि पूजन मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह, सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम द्वारा विधिवत रूप से किया गया, इस दौरान उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि कार्यालय भवन के नवनिर्माण पर 21 करोड़ 48 लाख की लागत आयेगी, यह नया कार्यालय भवन चार मंजिल का होगा, दो मंजिल बेसमेंट भी रहेगा जिसका उपयोग पार्किंग और कैंटीन के लिए किया जायेगा, सभी चार मंजिल यहाँ आने वाले आमजन की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए तैयार किए जायेंगे ।
भूतल पर मीटिंग रूम, राजस्व रूम, विधिक रूम, मेप रूम, रिकॉर्ड रूम और जनसुनवाई कार्यालय का निर्माण किया जाना है, प्रथम तल पर टीपी, एटीपी रूम, अकाउंट पटल, अवर अभियंता पटल संपत्ति पर अवैध निर्माण के साथ पेंट्री व स्टोर रूम भी बनाया जाएगा, उन्होंने बताया कि द्वितीय तल पर उपाध्यक्ष, सचिव, ओएसडी, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता कक्ष के साथ कांफ्रेंस रूम और मीटिंग हॉल बनाया जाएगा। तृतीय तल पर सहायक और अवर अभियंता कक्ष रहेंगे। एसबी सिंह ने बताया कि चतुर्थ तल पर लाइब्रेरी और सर्वर रूप रहेगा। सभी तल पर पहुंचने के लिए चार लिफ्ट और मैकेनिज्म कार पार्किंग बनाई जाएगी, प्रत्येक तल पर टायलेट ब्लाक रहेगा। यह कार्यालय भवन करीब दो साल में बनकर तैयार होगा, इस मौके पर सहायक अभियंता सुनील अग्रवाल, अवर अभियंता विमल कोहली आदि मौजूद रहे।