
नशीली दवाओं के तस्करों की जड़ों की जारी है तफ्तीश
नशीली दवाओं के तस्करों की जड़ों की जारी है तफ्तीश
-नारकोटिक्स एवं औषधि विभाग ने शुरू की नशीली दवाओं के मामले में जांच
मथुरा । नशीले इंजेक्शन एवं दवाओं के मामले में पुलिस के अलावा नारकोटिक्स विभाग एवं औषधि विभाग ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले से जुड़े पूरे रैकेट को खंगाला जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि इस कारोबार से और कौन कौन लोग जुड़े हैं। नशे का कारोबार कहां कहां हो रहा है। जिससे इस पर रोक लगाई जा सके, गुरुवार को पुलिस ने करीब 40 लाख रूपये की नशीली दवाओं और इंजेक्शन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
थाना हाईवे पुलिस द्वारा अवैध व प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर दो योगेश कुमार पुत्र कालीचरन निवासी मायापुरम कॉलोनी थाना हाईवे व सन्दीप चौधरी पुत्र हुकम सिंह निवासी बलराम सिटी थाना हाईवे को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से बडी मात्रा में प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन का जखीरा पकडा गया था। दोनों आरोपितों को ट्रांसपोर्ट नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद नारकोटिक्स और औषधि प्रशासन की टीमें भी सतर्क हो गई हैं। कार्यवाही करने वाली टीम में गोल्डी गुप्ता सहायक पुलिस अधीक्षक, आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे, एसआई विदित कुमार चौकी प्रभारी मण्डी गेट थाना हाईवे, एसआई सावेज चौधरी थाना हाईवे, एसआई प्रशिक्षू सौरभ तेवतिया थाना हाईव आदि थे।