
जनप्रतिनिधियों से की आकाशवाणी के अस्तित्व को बचाने की मांग
जनप्रतिनिधियों से की आकाशवाणी के अस्तित्व को बचाने की मांग
एनाउंसर, कंपेयर द्वारा आकाशवाणी बचाओ अभियान के तहत सौंपे गए ज्ञापन
मथुरा । आकाशवाणी बचाओ ब्रज लोक संस्कृति बचाओ अभियान में दूसरे दिन ब्रज के लोक कलाकारों ने शनिवार को राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, विधायक मेघश्याम सिंह गोवर्धन, विधायक पूरन प्रकाश बलदेव, विधायक राजेश चौधरी मांट को ज्ञापन सौंपा। सभी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर मुहिम का समर्थन किया।
गौरतलब हो कि प्रसार भारती के अफसरों ने कयी आकाशवाणी कन्द्रों को रिले सेंटर बनाने की दिशा में प्लान तैयार कर लिया है। यथाशीघ्र यह योजना मूर्त रूप ले लेगी। उन्हें ज्ञात नहीं कि उक्त केन्द्र आगरा अलीगढ़ से पूर्व 1967 में मथुरा में ब्रज संस्कृति के संरक्षण के लिए स्थापित किया गया था, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस दिशा में काम करने हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया है, परिणाम स्वरूप ही ब्रज के आयोजनों पर सरकार मुक्त हस्त होकर खर्च कर रही है।
इसके विपरीत प्रसार भारती के अफसर आकाशवाणी के मथुरा वृन्दावन केन्द्र को रिले सेंटर बना रहे हैं। इससे ब्रज संस्कृति के कार्यक्रमों का समय अधाकांशतया खत्म हो जाएगा। ब्रज के कार्यक्रमों का समय कम होने से कला और कलाकारों के अवसर भी कम होंगे। इतना ही नहीं तीन तीन दर्शकों से दिहाड़ी मजदूर की तरह कार्यक्रम निर्माण करने वाले, एनाउंसर कंपेयर के हित भी प्रभावित होंगे। लोक कलाकार, पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया, आदित्य चौधरी, जनवादी लेखक संघ पूर्व में ही अभियान को समर्थन दे चुके हैं। शनिवार को जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने वालों में दिलीप कुमार यादव, देवराज दीक्षित, संजय,मनीष, चन्द्रा खत्री, अंजू , अनुराग पाण्डेय आदि प्रमुख थे।