
केवाइसी कराने में पिछड़े 35 राशन विक्रेता, होगी सख्ती
केवाइसी कराने में पिछड़े 35 राशन विक्रेता, होगी सख्ती
-एडीएम ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों से नाराजगी की व्यक्त
मथुरा । जनपदभर में उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी कराने में लापरवाही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को जनवरी के राशन वितरण में भुगतना पड़ सकता है। इस खुलासा आज जनपद में शत प्रतिशत राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी कराये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश यादव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में हुआ।
जनपद की 35 उचित दर विक्रेताओं द्वारा 50 प्रतिशत से कम ई केवाईसी की गई है। जिस पर एडीएम ने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गये कि वे अपने अपने क्षेत्रों के उचित दर विक्रेताओं से शतप्रतिशत उपभोक्ताओं की केवाईसी अवश्य करालें। एडीएम नमामि गंगे ने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों के सभी सदस्यों एवं मुखिया की ई केवाईसी शत प्रतिशत कराये जाने के समस्त जनपद के उचित दर विक्रेताओं को दिये गये। उन्होंने जनपद के समस्त कार्डधारकों से अपेक्षा की कि माह माह जनवरी 2025 से वितरण शुरूआत होने से पूर्व शत प्रतिशत ई केवाईसी करा लें। समयान्तर्गत ई केवाईसी न कराने पर यदि किसी प्रकार राशन कार्ड, यूनिट निरस्त हो जाती हैं तो यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा, सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक उपस्थित थे।