
मुठभेड : हरियाणा में की थी लूट की वारदात, मथुरा में दबोचे लुटेरे
मुठभेड : हरियाणा में की थी लूट की वारदात, मथुरा में दबोचे लुटेरे
-हरियाणा में चालक को बंधक बनाकर लूटी थी मैक्स पिकअप, हरियाणा व मथुरा पुलिस ने की कार्यवाही
मथुरा । हरियाणा से लूट कर भागे बदमाशों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना रिफाइनरी पुलिस, स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस मथुरा की शातिर लुटेरों नकबजनों से हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हरियाणा से लूटी हुई एक मैक्स पिकअप यूपी 85 सीटी 3961 व तीन तमंचा, दो जिंदा कारतूस, पांच खोखा कारतूस बरामद हुए हैं ।
संयुक्त टीम की थाना क्षेत्र अन्तर्गत रिफाइनरी घटनास्थल हाईवे से बाद स्टेशन रोड की तरफ 100 कदम आगे की तरफ चैकिंग के दौरान रविवार को लखन पुत्र कल्लु निवासी मोहल्ला निजामपुर पिहानी थाना पिहानी जिला हरदोई, आशीष उर्फ वीरेन्द्र पुत्र रामस्वरूप निवासी मौहल्ला निजामपुर पिहानी थाना पिहानी जिला हरदोई तथा शकील पुत्र लाला मुस्लिम निवासी पिहानी थाना पिहानी जिला हरदोई को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए अभियुक्त को जिला चिकित्सालय मथुरा भेजा गया।
शनिवार की शाम अभियुक्तों द्वारा हरियाणा में वाहन चालक को बंधक बनाकर उसकी गाड़ी मैक्स पिकअप को हथियारों के बल पर लूट लिया और चालक के हाथ पैर बांधकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया। इस सूचना पर हरियाणा पुलिस व जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा अलर्ट जारी किया गया कि कुछ अज्ञात बदमाश हरियाणा से गाडी लूटकर मथुरा की ओर भागे हैं। इस पर उच्चाधिकारियों द्वारा जनपद में वायरलेस एवं दूरसंचार संसाधनों से अलर्ट जारी किया। जिसमें सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग आरम्भ की गयी। सम्बन्धित संदिग्ध वाहन द्वारा जनपद के चेकिंग स्थलों व बैरियरों को तोडकर आगे भागते रहे।
थाना रिफाइनरी एवं स्वाट टीम व चौकी कृष्णा नगर टीम द्वारा हाइवे पर बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर वाहन चढाने का प्रयास किया और फिर दोनो तरफ से घिरे देखने पर पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरु कर दिया बाद रेलवे पुल से सर्विस रोड पर गाड़ी डिस बैलेंस होने पर बदमाशों ने पुलिस पर लगातार फायर करने शुरु कर दिये। लखन के विरूद्ध हरदोई, पलवल, मथुरा जनपदों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आशीष के विरूद्ध करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। अन्य जिलों से आपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना रिफाइनरी, एसआई अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम, एसआई विक्रान्त तोमर चौकी प्रभारी कृष्णा नगर थाना कोतवाली, एसआई उमंग त्यागी थाना रिफाइनरी, एसआई उत्तम भडाना थाना रिफाइनरी आदि थे।