विकास प्राधिकरण करेगा फरह में 223 एकड़ में आवासीय योजना विकसित
विकास प्राधिकरण करेगा फरह में 223 एकड़ में आवासीय योजना विकसित
-रहीमपुर में चल रहा है 223 एकड़ क्षेत्र की आवासीय योजना के लिए भूमि खरीद कार्य
मथुरा । मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अपना आशियाना खरीदने के लिए मन बना रहे लोगों के लिए नए साल में फरह के समीप एक आवासीय योजना लांच करेगा। जिले की सबसे बड़ी कालोनी के लिए प्राधिकरण जमीन खरीदने का कार्य कर रहा है। फरह में बनने वाली आवासीय कालौनी में फार्म हाउस जैसी कई और बेहतरीन सुविधाओं से युक्त रहेगी। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण इस वर्ष हनुमत विहार और गोविंद विहार आवासीय योजनाओं को लांच कर चुका है।
दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे स्थित रहीमपुर में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण 232 एकड़ क्षेत्रफल की फरह आवासीय योजना विकसित कर रहा है। इसके लिए 70 एकड़ जमीन का क्रय किया जा चुका है। अगले सप्ताह यह आंकड़ा 85 एकड़ और जनवरी माह में 125 से 150 एकड़ तक पहुंच जाएगा। इसी के साथ जनवरी माह में विकास प्राधिकरण इस योजना को लॉन्च करेगा।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि फरह आवासीय योजना में कॉमर्शियल और आवासीय के साथ यहाँ नॉलेज पार्क, फार्म हाउस, वेयर हाउस और ग्रुप हाउसिंग के भूखंड भी होंगे।
इस योजना पर 664.70 करोड़ खर्च हो रहे हैँ। इसमें 339.45 करोड़ रुपये जमीन की खरीद और 325.25 करोड़ विकास पर खर्च होंगे। उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए 75 करोड़ रुपया मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत शासन से मिल गए हैँ। वर्तमान में जैत स्थित गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इस योजना को दिसंबर माह में ही लॉन्च किया गया है। राल स्थित हनुमत विहार आवासीय योजना के प्लाट की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है। इस तरह मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण जनपद में निरंतर आवासीय योजना ला रहा है। फरह के बाद छाता आवासीय योजना की तैयारी रहेगी। इसके लिए शासन से 100 करोड़ रु की धनराशि मिल गयी है।