
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पूंछरी में किये श्रीनाथजी के दर्शन
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पूंछरी में किये श्रीनाथजी के दर्शन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नव वर्ष के मौके पर की धार्मिक यात्रा
मथुरा । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नव वर्ष के अवसर पर ग्राम पंचायत सांवई के ग्राम पूंछरी स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। सीएम भजन लाल शर्मा ने पूंछरी पहुंच कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया ।
उन्होंने आमजन से आत्मीयता से साथ उनका हालचाल पूछा और प्रदेश की खुशहाली कामना की, मुख्यमंत्री ने नए साल की पूर्व संध्या पर सभी से स्नेहपूर्ण भेंट करते हुए हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग जिले के पूंछरी सीमा स्थित इंदिरा बेटी ग्राउंड पर हेलीपैड पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का मंत्रीसहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी मौजूद रहे।