हाईवे पर अनियंत्रित हुआ गैस कैप्सूल टैंकर, पलटा
हाईवे पर अनियंत्रित हुआ गैस कैप्सूल टैंकर, पलटा
-सोनीपत से प्रोपलीन गैस खाली कर टैंकर आ रहा था मथुरा रिफाइनरी
मथुरा । आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर रात के समय बडा हादसा टल गया। एक गैस कैप्सूल टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया, गैस कैप्सूल टैंकर पलटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया और हाईवे पर लंबा जाम लग गया, कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर चौकी के अंतर्गत रात करीब नौ बजे जैन मंदिर के समीप उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब सोनीपत से खाली होकर रिफाइनरी मथुरा के लिए आ रहा प्रोपलीन गैस का कैप्सूल टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवे पर पलट गया।
इस कैप्सूल टैंकर के पलटने के हादसे से आसपास के लोगों में व हाइवे पर हड़कम्प मच गया। कैप्सूल टैंकर के पलटने की सूचना पर इलाका पुलिस रिफाइनरी के कर्मचारी व दमकल विभाग के टीम मौके पर पहुंची, कैप्सूल टैंकर चालक इसमें चोटिल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची रिफाइनरी की टेक्निशियन टीम के द्वारा टैंकर की जांच पड़ताल की गई और उसके बाद उसे हाइड्रा के माध्यम से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीधा कराया गया। कैप्सूल गैस टैंकर तेज रफ्तार होने की वजह से रेलिंग को तोड़ता हुआ काफी आगे तक पहुंच गया और पलटने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।
मौके पर पहुंची इलाका पुलिस व कर्मचारियों के द्वारा इसकी बारीकी से जांच की गई। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर हादसे को नियंत्रित करने के लिए दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गैस कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है इस सूचना पर उनकी दमकल की गाड़ी व टीम मौके पर पहुंची लेकिन खाली कैप्सूल टैंकर होने की वजह से कोई भी हतायत नहीं हुई है। बीच हाईवे पर गैस कैप्सूल टैंकर पलटने से भीषण लंबा जाम लग गया कहीं 2 घंटे की कड़ी में सकट के बाद सीधे हुए टैंकर को हाईवे से हटा दिया जिसके यातायात भी चालू कराया गया।