यमुना एक्सप्रेस वे : धूंधूं कर जल उठी दौड़ती बस, टला बड़ा हादसा
यमुना एक्सप्रेस वे : धूंधूं कर जल उठी दौड़ती बस, टला बड़ा हादसा
मथुरा। थाना बल्देव क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ती बस में अचानक आग लग गई। आग लगता देख चालक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई, गुरुवार की सुबह बस संख्या यूपी 82 टी 7868 एसी बस का ड्राइवर देवीदास पुत्र काशीनाथ निवासी ग्राम नीलकंठ वाडी थाना बससों कल्याणपुर जिला बीदर कर्नाटक बस को परी चौक नोएडा से पुणे महाराष्ट्र वाया यमुना एक्सप्रेस वे आगरा ले जा रहा था।
बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 135.पर अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर गस्त कर रही पीआरवी की गाड़ी 1939 घटना स्थल पर पहुंच गई। पीआरबी पुलिस ने इलाका पुलिस को सूचना दी। साथ ही साथ एक्सप्रेस वे के अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी गई। गुरुवार सुबह करीब 10ः30 बजे नोएडा परी चौक से महाराष्ट्र के लिए चली एक प्राइवेट बस में अचानक से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख बस चालक ने बस को साइड से खड़ा कर दिया और देखते ही देखते पूरी बस धूंधूं कर जलने लगी। उसमें आग लग गई आग की ऊंची लपटों को देख हाईवे पर दौड़ते वाहनों के पहिए थम गए। घटना को देख राहगीरों ने इसकी सूचना बलदेव पुलिस को दी। वहीं थाना अध्यक्ष बलदेव त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना मिली है। बस नोएडा परी चौक से महाराष्ट्र के लिए जा रही थी। जिसमें कोई भी सवारी नहीं थी, बस चालक ही बस में अकेला था।