राशन : जनवरी में मिलेगा गेहूं व चावल के साथ बाजरा भी
राशन : जनवरी में मिलेगा गेहूं व चावल के साथ बाजरा भी
मथुरा। अब राशन कार्ड धारकों को जनवरी माह में आवंटित खाद्यान्न गेहूं चावल के साथ पांच किग्रा बाजरे का वितरण किया जाएगा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्त्योदय के कार्ड पर 17 किग्रा गेहूँ, 13 किलोग्राम चावल एवं पांच किग्रा बाजरा (कुल 35 किग्रा) व पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 1.70 किलोग्राम चावल, 2.30 किग्रा गेहूं एवं एक किग्रा बाजरा (कुल पांच किग्रा) छह से 25 जनवरी तक निःशुल्क वितरण किए जाने के निर्देश सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को दिये गये हैं ।
यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त कार्डधारकों को सूचित किया है कि उक्त अवधि में अन्त्योदय के कार्ड पर 17 किग्रा गेहूँ, 13 किग्रा चावल एवं पांच किग्रा बाजरा (कुल 35 किग्रा) व पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 1.70 किग्रा चावल, 2.30 किग्रा गेहूँ एवं 1 किग्रा बाजरा (कुल 5 किग्रा) निरूशुल्क वितरण अवश्य प्रापत कर लें, उन्होंने बताया कि 25 जनवरी तक तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा एवं आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त नही कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोवाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क 25 जनवरी को वितरण किया जायेगा ।