यूपीसीसीएससीआर परीक्षा में दबोचे तीन फर्जी अभ्यर्थी
यूपीसीसीएससीआर परीक्षा में दबोचे तीन फर्जी अभ्यर्थी, भेजे जेल
-संस्कृति यूनिवर्सिटी से दो तो एक बीएसए कॉलेज से दबोचे फर्जी अभ्यर्थी
मथुरा । एनटीए द्वारा आयोजित यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट परीक्षा 2024-25 में तीन फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया, दो संस्कृति यूनिवर्सिटी से जबकि एक को बीएसएस कॉलेज से परीक्षा देते समय दबोचा गया। प्रभारी निरीक्षक थाना छाता मथुरा के नेतृत्व मे गठित टीम ने पांच जनवरी को आयोजित परीक्षा में शाम चार बजे परीक्षा के दौरान अभियुक्त सौरभ पुत्र पुत्र राजनलाल निवासी तानपुर खानपुर अलीगढ़ एवं दीपक कुमार पुत्र हरिओम निवासी अनवारा पोस्ट टूंडला फिरोजाबाद को संस्कृति यूनिवर्सिटी छाता जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त आवेदक प्रशान्त कुमार पुत्र महेशचन्द निवासी सराय घिरनी थाना सासनी गेट जिला अलीगढ व आवेदक अक्षय पुत्र निहाल सिंह निवासी बुढाना बुधना थाना ताजगंज आगरा के स्थान पर यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेन्ट्रालाईज्ड रिक्रुटमैन्ट 2024-25 की परीक्षा देने आये थे जिनके द्वारा फर्जी एडमिट कार्ड व फोटो व फर्जी दस्तावेज का प्रतिरूपण किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवपाल सिंह पुंडीर द्वारा मय यूके त्रिपाठी (केन्द्र व्यवस्थापक) बीएसए कॉलेज मथुरा व बायोमेट्रिक एजेन्सी सदस्य शुभम तरकर मय टीम के परीक्षा में द्वितीय पाली के बायो मैट्रिक चैकिंग के दौरान अभियुक्त अजय यादव पुत्र मुन्नेश निवासी गुंदाऊं थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद को बीएसए कालेज से समय करीब साढे चार बजे गिरफ्तार किया गया, अजय यादव, अमन यादव पुत्र धीरेन्द्र कुमार निवासी बाईपुर सिकन्दरा आगरा के स्थान पर अमन यादव के आधारकार्ड में स्वयं का फोटो लगाकर फर्जी तरीके से प्रतिरूपण के रुप मे परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकडा गया था, अभियुक्तों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) एवं उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 4 व 10 के तहत एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गयी, इनके कब्जे से फर्जी एडमिट कार्ड, फर्जी वोटर कार्ड, फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं।