ट्रेन से चोरी हुई थी पीएसओ की सरकारी पिस्टल व मैगजीन, हुईं बरामद
ट्रेन से चोरी हुई थी पीएसओ की सरकारी पिस्टल व मैगजीन, हुईं बरामद
-मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री के पीएसओ के साथ हुई थी चोरी की वारदात
मथुरा । मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री के पीएसओ की चोरी हुई पिस्टल को थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम ने बरामद किया है, 30 दिसंबर को मंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश सरकार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ओमकार सिंह ट्रेन नंबर 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच ए-2 सीट नंबर 21 पर भोपाल से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे थे, जब ट्रेन 31 दिसम्बर समय करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के आसपास थी उसी समय पीएसओ ओमकार सिंह अपना पिठ्ठू बैग सीट के नीचे छोड़कर वॉसरूम गये, वापस आने के बाद देखा कि पिठ्ठू बैग जिसमें एक सरकारी पिस्टल नौ एमएम, एक मैगजीन जिसमें 10 कारतूस 9 एमएम, एक जोडी सफारी शूट व एक जोडी कोट पैन्ट व एक लैदर चाबी का गुच्छा था, सीट के नीचे नहीं मिला ।
पीएसओ ओमकार सिंह द्वारा 31 दिसम्बर 2024 को थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर दी गयी जिसके आधार पर धारा 305(सी) बीएनएस 2023 अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन को दी गई। प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन यादराम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु की चेकिंग एवं भारी भरसक प्रयास तथा सूझबूझ के फलस्वरूप सरकारी पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्ता माइकल राज पुत्र स्व. सैमसन निवासी तिरची हनुमान मन्दिर के पास थाना विलियम पुरम जिला चेन्नई हाल पता हरि जाटव का किराये का मकान जयसिंहपुरा पुष्पविहार कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के गेट नम्बर एक पर पीपल के पेड़ के नीचे से पांच जनवरी को गिरफ्तार किया गया, माइकल के कब्जे से एक पिठ्ठू बैग में रखी एक सरकारी पिस्टल 9 एमएम, एक मैगजीन जिसमें 10 कारतूस 9 एमएम, एक जोडी सफारी शूट व एक जोडी कोट पैन्ट आदि बरामद किये हैं।