
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल पर स्थापित हुआ जिंक ओआरएस कार्नर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल पर स्थापित हुआ जिंक ओआरएस कार्नर
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राकेश शिखरवार द्वारा किया गया कॉर्नर का शुभारंभ
मथुरा । शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राकेश शिखरवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल में जागरण पहल एवं रैकेट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में ओ0आर0एस0 कार्नर का शुभारंम किया गया, इस दौरान सीएमएस द्वारा लाभार्थियों को डेटॉल साबुन, जिंक की गोलियां व ओआरएस पैकेट को फॉलोअप लिफाफे में रखकर वितरित किया, साथ ही डब्ल्यूएचओ के सात सूत्रों के तहत बुक मार्क व ज़िंक ओ0आर0एस0 बनाने की विधि का स्टीकर भी वितरित किया ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राकेश शिखरवार ने बताया कि डायरिया के दौरान खनिज पदार्थ की कमी हो जाती है जिससे निर्जलीकरण का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में ओ आर एस शरीर में पानी की कमी व जिंक की गोली दस्तों के ज़रिए निकले खाये हुए तरल पदार्थ की पूर्ति करता है, उन्होंने कहा कि ज़िंक और ओ0आर0एस0 निर्जीलिकरण को रोकने में सहायक होता है, जिंक का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
जिला समन्वयक निदा खानम ने बताया कि डायरिया के दौरान जिंक और ओ0आर0एस0 का उपयोग बच्चों को निर्जीलिकरण से बचाने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है, जिला समन्वयक ने जागरण पहल टीम द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु व डायरिया से बचाव की जानकारी दी, महिलाओं को दस्त प्रबंधन के बारे में समझाया, डायरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें, डेटॉल साबुन से हाथ धोएं, सुरक्षित स्वछ पेयजल, सुलभ शौचालय, सिर्फ स्तनपान, टीकाकरण व ज़िंक टेबलेट और ओ0आर0एस0 घोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि अगर हम बचाव को अपनाएंगे तो उपचार तक नहीं पहुंचेंगे, बताया कि जागरण पहल संस्था की ओर से डायरिया को शून्य करना व बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करने के विभिन्न प्रयास किया जा रहे है, इस दौरान डॉ0 रवेन्द्र यादव, डॉ0 राधिका, चीफ फर्माशिष्ट चन्द्रमोहन, फर्माशिष्ट विनीत, बीपीएम हरेंद्र, बीसीपीएम शशिकांत, इम्युनिज़ेशन ऑफिसर विशाल राजपूत व डायारिया नेट जीरो की टीम में जीडी पूजा चौहान मौजूद रही ।