
विद्युत विभाग ने घुटनों पर ला दिये अपने उपभोक्ता
विद्युत विभाग ने घुटनों पर ला दिये अपने उपभोक्ता
-दंडवती परिक्रमा करके एसडीएम के पास न्याय मांगने पहुंचा युवक
मथुरा । विद्युत विभाग के चक्कर में जो पड़ जाए उसकी चप्पलें घिस जाती हैं लेकिन हासिल कुछ नहीं होता, विद्युत विभाग के अदने से लिपिक ने उपभोक्ता को घुटनों पर ला दिया, युवक का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीक़े से कनेक्शन का भार बड़ा दिया है, यह न्याय संगत नहीं है और यह सब विभागीय कर्मचारी ने मनमाने तरीके से किया है, पीड़ित हाथ में नारियल लेकर दण्डवत परिक्रमा कर एसडीएम कार्यालय पहुँचा और अधिशासी अभियंता के लिपिक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया ।
गुरुवार को सुरीर कलां निवासी रमाकांत पाठक हाथ में नारियल लेकर दण्डवत परिक्रमा करते हुए एसडीएम कार्यालय बिजली विभाग की शिकायत लेकर पहुंचा और अधिशासी अभियंता के लिपिक पर रिश्वत लेने और मनमाने तरीक़े से घरेलू कनेक्शन का भार बड़ा देने का आरोप लगाया और बताया कि इस समस्या के समाधान को उनके बुजुर्ग पिता मनीराम छह माह से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम अभिनव जे जैन ने मामले में एक सप्ताह में समाधान करने के लिए निर्देश दिए।