
दबंगई : छह घायल, तीन नामजद सहित 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा
दबंगई : छह घायल, तीन नामजद सहित 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा
-पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी की रस्में, फिर अलीगढ़ बार्डर तक छोड़कर आई बरात
मथुरा। गांव भूरेका में मंगलवार रात दलित युवती की शादी में डीजे को लेकर विवाद हो गया। इसमें कुछ लोगों मारपीट कर दी। रात भर पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में हुईं। बुधवार सुबह पुलिस के जाते ही मारपीट करने वालों ने फिर हमला बोल दिया। इससे दुल्हन पक्ष के छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने विदाई की रस्मे कराकर बरात को अलीगढ़ बार्डर तक छोड़ा, फिर तीन नामजद समेत 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
नौहझील थाना क्षेत्र के गांव भूरेका निवासी दलित समाज की मुनेश देवी की बेटी कल्पना की शादी आकाश निवासी नगला पदम चंडौस अलीगढ़ के साथ तय हुई थी। मंगलवार रात बैंड व डीजे के साथ बरात चढ़ रही थी। डीजे पर पड़ोसी गांव नावली के नामजद युवक व अलीगढ़ के महारामगढ़ी गांव निवासी एक नामजद युवक डीजे पर नाचने लगे। रात साढ़े 12 बजे गांव के पंचायत घर पर बरात पहुंची। इसके चलते डीजे बंद कर दिया गया। नामजद युवकों ने डीजे बजाने को कहा, डीजे संचालक के मना करने पर युवकों ने मारपीट कर दी। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। सीओ मांट गुंजन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। आरोपित मौके से फरार हो गए। शादी में रात भर पुलिस तैनात रही।
बुधवार सुबह आठ बजे पुलिस के जाते ही छह बाइकों पर तीन तीन हमलावर पहुंचे और दुल्हन पक्ष पर हमला बोल दिया। हमले में सूरजमुखी, पूरन सिंह, मनीष कुमार, प्रहलाद सिंह, धीरज व सुरेश चंद घायल हो गए। स्वजन घायलों को लेकर नौहझील थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। इसके बाद नौहझील थाना प्रभारी सोनू कुमार, उपनिरीक्षक अंकित कुमार, अशेष कुमार, हरेंद्र तोमर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में दोपहर सवा एक बजे दुल्हन को विदा कराने की रस्म अदा की गईं। पुलिस कर्मियों ने बरात को अलीगढ़ बार्डर तक छोड़ा, मांट सीओ ने बताया कि डीजे को लेकर विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश की जा रही है ।