
शादी का विश्वास झांसा देकर किया ब्लैकमेल, जेल
शादी का विश्वास झांसा देकर किया ब्लैकमेल, जेल
-आरोपी ने 50 हजार लेने के बाद, कर दी सोने की चूडियों की मांग
मथुरा । थाना वृन्दावन पुलिस ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये ले लेने एवं सोने की चूडियों की मांग करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, गुरूवार को पुलिस द्वारा थाना वृन्दावन पर दर्ज अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गुलशन पुत्र सुनील निवासी मानिकपुर कलोनी थाना डबरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीब 24 वर्ष को ओमेक्स तिराह से गिरफ्तार किया गया ।
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई, इस संबंध में बुधवार को पीडिता ने थाना वृन्दावन पर तहरीर दी थी कि अभियुक्त गुलशन द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और मोबाइल पर अश्लील वीडियो बनाकर व्हाट्सप पर भेजकर 50 हजार रुपये फोन पे करा लिये, दोबारा वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर वायरल करने की धमकी देकर सोने की चूडियों की मांग करने लगा, धमकी देने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया जिदपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।