
एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने 13 बच्चे किये रेस्क्यू
एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने 13 बच्चे किये रेस्क्यू
-वृदावन में मंदिरों के आसपास कर रहे थे भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम
मथुरा । मुख्य विकास अधिकारी के पत्र लिखने के बाद एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने कार्यवाही शुरू करते हुए 13 बाल श्रमिकों को रेक्यू किया है, गुरुवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रम विभाग, जन साहस संस्था एवं डीपीओ कार्यालय के सहयोग से वृन्दावन स्थित श्री प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर तथा श्री विहारी मन्दिर के आसपास बाल भिक्षावृत्ति एंव बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया।
एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 13 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया जिसमें छह नाबालिग बालकों को बालश्रम में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए मौके पर छोड़ा गया तथा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए सात बालक, बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति मथुरा द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।