
मथुरा से प्रयागराज को शाम 7 बजे रवाना होगी रोडवेज बस
मथुरा से प्रयागराज को शाम 7 बजे रवाना होगी रोडवेज बस
-प्रयागराज से अगले दिन सायं पांच बजे होगी वापस, किराया 828 रुपये निर्धारित
मथुरा । अब मथुरा से प्रयागराज संगम में स्नान करने जाने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने खुशखबरी दी है। मथुरा डिपो की एक बस प्रतिदिन सायं को प्रयागराज के लिए जाया करेंगी, जानकारी देते हुए वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी जयप्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रयागराज कुंभ मेला के अवसर पर प्रारंभ की गई यह बस मथुरा से रोजाना प्रतिदिन सायं सात बजे चलेगी, जो प्रयागराज अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगी उसी दिन शाम पांच बजे वहां से मथुरा के लिए रवाना होगी ।
श्री शुक्ला ने बताया कि यह बस मथुरा के भूतेश्वर बस अड्डे से आगरा , फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, औरया, कानपुर, फतेहपुर होकर प्रयागराज जाएगी, इन शहरों के यात्रियों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा, यह बस कुंभ मेला के लिए ही नहीं उसके बाद भी प्रतिदिन संचालित होगी, इसका किराया मथुरा से प्रयागराज तक 828 रुपये प्रतियात्री निर्धारित किया गया है, उन्होंने श्रद्धालुओं से इस बस सेवा का लाभ उठाने का अनुरोध किया है, इस बस के लिए यात्री अग्रिम बुकिंग भी करा सकते हैं ताकि उनको सीट मिलने में आसानी हो सके ।