
लायन्स क्लब शामली दोआब ने मनाया 32वाँ स्थापना दिवस
लायन्स क्लब शामली दोआब ने मनाया 32वाँ स्थापना दिवस
शामली । लायन्स क्लब के सदस्य पूर्ण विश्व में समाजसेवा की अलख जगाए हुए है, निर्धन व्यक्तियों की सहायता से लेकर आंखों के आपरेशन के लिए अस्पताल तक बनाए जा रहे है, लगभग पन्द्रह लाख लायन समाज के गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए कार्य करते है तथा उनको आत्मनिर्भर बनाकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करते है, उक्त वक्तव्य नोएडा लायंस गवर्नर लायन अशोक मित्तल ने रविवार को शामली के वैगन फूड एंड रेस्टोरेंट में आयोजित लायन्स क्लब शामली दोआब के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए ।
देहरादून से पधारे मुख्य वक्ता उत्तर भारतीय मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन पंकज बिजलवान ने समाज सेवा को सनातन धर्म का मूल बताया, उन्होंने कहा कि धर्म की उत्पत्ति कर्म के अधीन नहीं है, धर्म व्यक्ति के रक्त में होता है, कर्म बाद में शुरू होता है, समाज सेवा से ही धर्म मजबूत होता है, गाजियाबाद से आए उप मंडलाध्यक्ष लायन आदित्य गुप्ता व मुजफ्फरनगर से पहुंचे लायन कुंजबिहारी अग्रवाल ने संस्थापक सदस्यों चेयरमैन शामली लायन अरविंद संगल, अध्यक्ष लायन रजत अग्रवाल, लायन अनिल गर्ग को सम्मानित किया ।
इसी अवसर पर सभी वरिष्ठ सदस्यों व क्लब के पूर्व अध्यक्षों को उपहार देकर सम्मानित किया। लायन अरविंद संगल द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस क्लब की स्थापना ३२ वर्ष पहले हुई थी। पोलियो आपरेशन कैम्प से लेकर आंखो के आपरेशन कैम्प हमारी उपलब्धियां है, तीनों ऋतु संबंधित सभी समाज सेवा के कार्य हमारे द्वारा किए जाते है, रजाई बांटना, गर्म जर्सियां, टोपे, जुराबें, जूते, पंखे आदि वितरित करना हमारे मुख्य कार्यों में है ।
लायन रजत अग्रवाल ने बताया कि आगामी समय में हम दो वाटर कूलर लगाने और जनपद के एक मुख्य चौराहे पर लायन स्तंभ लगाने का कार्य करेंगे, जोन चेयरमैन लायन सुशील श्रीवास्तव ने सभा का प्रारंभ ध्वज वंदना व राष्ट्रगान से करने पर गर्व जताया, कार्यक्रम का संचालन लायन सोमेश गर्ग द्वारा किया गया, कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन रजत अग्रवाल, सचिव लायन सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष लायन नीरज गर्ग, लायन राकेश जैन, लायन राजेश तायल, लायन रजनीश अग्रवाल, लायन , लायन पवन संगल लायन संजीव संगल लायन विपुल जैन, लायन सचिन गर्ग, लायन अनिल गर्ग, लायन मंजू अग्रवाल, लायन अशोक छाबड़ा, मधु अग्रवाल, डॉ0 दीपेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।