![](images/678a686027529.jpg)
शामली पालिकाध्यक्ष ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल
शामली पालिकाध्यक्ष ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल
शामली । हम समाज में रहने वाले गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते है, जो लोग गरीबी में अपना जीवन-यापन कर रहे है, नगर पालिका परिषद् शामली ऐसे व्यक्तियों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है, रात के अंधेरे में इस कडकडाती ठिठुरन भरी सर्दी में जब सारा जहां अपने घरों में सुरक्षित रहता है और समाज का एक गरीब वर्ग रात में सर्दी से ठिठुरते हुए राते काटता है, इसी पीडा को खत्म करने व ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए, असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा सात दिवसीय कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया गया है ।
उक्त उद्गार पालिकाध्यक्ष अरविन्द संगल ने नगर पालिका परिषद् शामली में आयोजित कम्बल वितरण-2025 के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये, उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कार्यक्रम के प्रथम दिवस यानि शुभारम्भ के अवसर पर आज 31 गर्म कम्बल नगर पालिका परिषद् शामली में प्रदान किये गये, सभी वार्ड सभासदों को कम्बल वितरण पर्ची भेजी गयी है जिन्हें वह जरूरतमंदों को देकर नगर पालिका में भेजगे जिससे नगर पालिका के द्वारा उन्हें कम्बल प्रदान किया जायेगा। हमारा यह प्रयास है कि वार्डो में जो गरीब व निःसहाय, वृद्ध, विधवा आदि है उनको चिन्हित कर, कम्बल दिया जायें, जिससे कम्बल वितरण की यह योजना साकार हो सकें।
इस अवसर पर श्रीमती पूनम वार्ड-18, श्रीमती कुन्तेश वार्ड-21, श्रीमती राजकुमारी वार्ड-10, श्रीमती सीमा वार्ड-21, श्रीमती सविता देवी वार्ड-21, श्रीमती पिंकी वार्ड-23, श्रीमती परमेश्वरी वार्ड-19, श्रीमती रजिया वार्ड-14, श्रीमती भगीरथी वार्ड-06, श्रीमती बालेश देवी वार्ड-13, रामकिशन वार्ड-14, श्रीमती तनिशा वार्ड 01, श्रीमती पिंकी वार्ड-01, राजबीर वार्ड-9, ओमबीर सिंह वार्ड-12, विनोद सैनी वार्ड-12, श्रीमती सुमन वार्ड-12, अनुज चौधरी वार्ड-12, बिजेन्द्र वार्ड-12, विनोद वार्ड-12, हरिराम वार्ड-13, श्रीमती सुशीला वार्ड-13, ब्रहमपाल वार्ड-13, राकेश सैनी वार्ड-13, श्रीमती रणधीरी वार्ड-13, श्रीमती ममता वार्ड-13, श्रीमती बबिता वार्ड-13 आदि को कम्बल प्रदान किये गये, इस अवसर पर सभासद वार्ड सं0-12 आशीष गुप्ता, अवर अभियन्ता जलकल हर्षित गर्ग, सी0ए0 अंकुर मित्तल, सुधीर सिंघल, महेश कुमार गोयल, लिपिक प्रदीप बिडला,लक्ष्मण सिंह, अरविन्द झंझोट, अमित पंवार, अनिल कुमार, वसीम अहमद आदि उपस्थित रहे ।