![](images/678fd5c6c59e1.jpg)
जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास, बांटे कम्बल
जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास, बांटे कम्बल
घनश्याम दास गर्ग ने जताया शामली पालिकाध्यक्ष का आभार, की सराहना
शामली । मानव होने के नाते एक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह निःस्वार्थ भाव से दूसरे मनुष्य की सेवा करें, यही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है, नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के समस्त वार्डो से गरीब, वंचित एवं निःसहायों को कम्बल वितरित किये जा रहे हैं, जनसेवा के प्रति मेरे लिए एक आनंददायक क्षण है, अपने आसपास के अभावग्रस्त जरूरतमंद लोगो को देखकर, इस ठंड भरे मौसम में कम्बल वितरण करना पालिकाध्यक्ष अरविन्द संगल का एक सराहनीय कदम है जिसके लिए वह बधाई के पात्र है ।
उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा कम्बल वितरण-2025 के चतुर्थ दिवस में बतौर मुख्य अतिथि घनश्याम दास गर्ग प्रदेश अध्यक्ष, प0उ0 प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल शामली ने व्यक्त किये, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह कोई राजनैतिक व्यक्ति नहीं है बल्कि एक साधारण समाजसेवी हैं व एक व्यापारी भी हैं तथा व्यापार मण्डल से जुड़े हुए है, गरीब एवं वंचितों की सहायता के साथ-साथ व्यापारी भाईयों के लिए भी दिनरात मेहनत करते है तथा उनके लिए हमेशा तत्पर रहते है, नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा गरीब एवं असहायों को कम्बल वितरण के इस पुनीत कार्य के लिए मुझे बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया, इसके लिए मैं नगर पालिका व अध्यक्ष का आभार प्रकट करता हॅू, इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा 50 कम्बल जरूरतमंदो को प्रदान किये गये। सभी वार्ड सभासदों को कम्बल वितरण की पर्ची भेजी गयी है, वह जरूरतमंदों को देकर भेजेगे, तत्पश्चात नगर पालिका द्वारा उन्हें कम्बल प्रदान किया जायेगा, नगर पालिका परिषद् शामली का प्रयास है कि शहर के वार्डो में गरीब, निःसहाय, वृद्ध व विधवा आदि है उनको चिन्हित कर, कम्बल दिया जायें जिससे कम्बल वितरण की यह योजना साकार हो सके ।
इस अवसर पर नरेन्द्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष, सुभाष चन्द धीमान, प्रदेश संगठन मंत्री, प0उ0 प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल, पवन गोयल संस्थापक अध्यक्ष, जय हनुमान सेवा मण्डल शामली, सभासद, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे, श्रीमती सन्नों, श्रीमती कान्ता देवी, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्री गौरव, श्री नरेश कुमार, श्रीमती सविता देवी, ब्रजमोहन, श्रीमती बबली, श्रीमती शकुन्तला, श्रीमती उषा रानी, श्रीमती स्वाति जिन्दल वार्ड-7, श्रीमती देशपति, श्रीमती निशा, श्रीमती पूनम, अंकुर कुमार आदि को कम्बल प्रदान किये गये।