
हेमू हत्याकांड : प्रशासन से की जांच सार्वजनिक करने की मांग
हेमू हत्याकांड : प्रशासन से की जांच सार्वजनिक करने की मांग
मथुरा । नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारीयों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला व विगत दिनों व्यापारी नेता हेमेन्द्र गर्ग की हत्या के मामले में हुई जांच का सार्वजनिक करने की मांग के साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की भी मांग उठाई।
हत्याकाण्ड की वजह बनी विवादित भूमि की जांच अपर जिलाधिकारी वित्तव राजस्व की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी कि जांच को सार्वजनिक करने पीडित परिवार को आर्थिक सहायता, पीडित परिवार को शास्त्र लाइसंेस व पीडित व्यापारी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग के साथ साथ जवाहर हाट पर बसाये शरणार्थी परिवारों को स्वामित्व सौपने की भी मांग को दोहराया।
नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा अगर शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो व्यापारी आन्दोलन की भूमिका में होगे अब शीघ्र ही नगर निगम, विद्युत विभाग, खाद्ध विभाग व जी0एस0टी0 विभाग के अधिकारीयों से मिलकर व्यापारीक समस्याओं के समाधान का कार्य किया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम चन्द्र खत्री, गुरमुखदास, महामंत्री सुनील सहानी, वरिष्ठ मंत्री विकास जिन्दल, नागेन्द्र वर्मा, लक्ष्मण कालरा, राजनारायण गौड, आलोक, राजेन्द्र गर्ग, मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे ।