
बार और बेंच के मध्य हमेशा सामंजस बना रहेगा-अनुंपमा गोयल
बार और बेंच के मध्य हमेशा सामंजस बना रहेगा-अनुंपमा गोयल
-राज्य कर विभाग के अधिकारियों और अधिवक्ताओं हुई समन्वय बैठक
मथुरा। अपर आयुक्त राज्य कर ग्रेड 1 अलीगढ़ जोन अलीगढ़ अनुपमा गोयल ने संयुक्त रूप से कर अधिवक्ताओं व राज्य कर अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक मंडल कार्यालय राज्य कर विभाग गोवर्धन रोड मथुरा पर हुई। बैठक में राज्य कर विभाग के अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों व अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा की व कुछ समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया तथा कुछ समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने का आश्वासन दिया तथा आगे भी अधिवक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी तथा सभी कार्य समय से कराएं जाएंगे व बार और बेंच के मध्य हमेशा सामंजस बना रहेगा ऐसा उनके द्वारा आश्वस्त किया गया। कुछ समय से अधिवक्ता विभागीय अधिकारियों पर सहयोग नहीं करने और जानबूझ कर मामलों को लटकाने की शिकायत करते रहे हैं।
इसे लेकर वह कई बार खुल कर शिकायत कर चुके हैं और कार्यालय के सामने नारेबाजी तक हुई है। इस मौके पर मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन मथुरा के महामंत्री गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष लक्ष्य अग्रवाल, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश गोस्वामी, सौरव अग्रवाल, ऑडिटर रमाकांत भारद्वाज, अम्बरीष खंडेलवाल, हर्षवर्धन मंगल, हीरेंद्र कुमार शर्मा, पवन कुमार अग्रवाल, पुनीत बंसल, हरीश कुमार अग्रवाल, महेश वर्मा, बृजमोहन आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता वेद प्रकाश गोस्वामी ने की।