
गोवर्धन में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा
गोवर्धन में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा
मथुरा। भारत की पराक्रमी सेना द्वारा आतंकवाद पर किए गए प्रचंड प्रहार, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, देश को मिली कूटनीतिक व रणनीतिक विजय के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ठा. मेघश्याम व हिंदूवादी नेता पंडित श्याम सुंदर उपाध्याय के नेतत्व में सैकड़ों भाजपाई महिला पुरुष पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने राधाकुण्ड में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। हिंदूवादी नेता पंडित श्यामसुंदर उपाध्याय ने बताया कि आतंकवाद पर किए गए प्रचंड प्रहार, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, देश को मिली कूटनीतिक व रणनीतिक विजय के अवसर पर राधाकुण्ड में तिरंगा यात्रा निकाली गई है जिसमें भारी संख्या भाजपाई और नारी शक्ति मौजूद रही. इस अवसर पर विधायक ठा. मेघश्याम, हिंदूवादी नेता श्याम सुंदर उपाध्याय, युवजन जिला अध्यक्ष यक्षदत्त कौशिक, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा, चेयरमैन रामफल मुंशी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश गौड़, हेमराज कुंतल, महेंद्र गोस्वामी, चंद्र विनोद कौशिक, बूथ अध्यक्ष ठा.करन सिंह कुंजेरा आदि मौजूद रहे।