
मथुरा की विद्युत अव्यवस्था का समाधान खोजें अधिकारी-संदीप सिंह
मथुरा की विद्युत अव्यवस्था का समाधान खोजें अधिकारी-संदीप सिंह
-विकास योजनाओं का क्रियान्वयन उचित हो, पर्यटक दृष्टि से मथुरा महत्वपूर्ण-राज्य मंत्री
मथुरा । बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी संदीप सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद मथुरा में चल रही विद्युत समस्या का समाधान जो जिम्मेदार हैं खोजें, ताकि यहां के नागरिकों और यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, श्री सिंह मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे ।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जो सुझाव जनप्रतिनिधियों ने बैठक में दिए हैं, उन बिंदुओं सभी बिंदुओं पर अभी और कार्य होने हैं, उनकी समीक्षा वे अगली बैठक में करेंगे, उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से जनपद महत्वपूर्ण यहां पर्यटन के विकास के कार्य काफी संख्या में चल रहे हैं वे समय से पूरे हो और उनकी गुणवत्ता सही रहे क्योंकि पूरे देश व विदेश से पर्यटक आते हैं। समय से सुधार पयर्टक दृष्टि होने चाहिए। जो भी योजनाएं बने वे भी पर्यटक दृष्टि को ध्यान में रखकर करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार के मुखिया योगी जी और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ निचले पायदान तक के व्यक्ति को बिना भेदभाव के पहुंचे। यही सभी जिम्मेदार अधिकारियों का प्रयास होना चाहिए। बैठक में विधायक मेघश्याम सिंह, एमएलसी योगेश नौहवार, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जगप्रवेश, सीडीओ मनीष मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष हरीशंकर उर्फ राजू यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।