
विद्युत विभाग : हड़ताल से पहले ही ठीक नहीं हालात
विद्युत विभाग : हड़ताल से पहले ही ठीक नहीं हालात
-ग्रामीणों ने उपकेन्द्र पर किया हमला, भागे कर्मचारी
मथुरा । दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को निजी हाथों में सौंपने के सरकार के फैसले का विद्युत विभाग के अंदर काफी विरोध है, कर्मचारी संगठनों के बैनरतले विभागीय और संविदाकर्मी लामबंद हुए हैं। लम्बे समय से इस प्रक्रिया का विरोध हो रहा था। अब 29 मई से इस विरोध को निर्णायक बनाने का फैसला लिया गया, विद्युत कर्मचारी संगठन ने 19 मई से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
संभावित हड़ताल से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गई है, आईटीआई, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्रों की सूुची मंग ली गई है, आवश्यकता पडने पर ये छात्र विद्युत उपकरणों के संचालन और दूसरी तरह की मदद करेंगे। वहीं एक सप्ताह के अंदर कई बार जनपद में तेज आंधी चली है जिससे जगह जगह विद्युत खंभे गिर गये और तार भी टूटे थे। कर्मचारियों के विरोध के चलते काम पूरी तीव्रता से नहीं हो सका जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह चार से पांच दिन तक सप्लाई बाधित रही।
हालांकि विद्युत सप्लाई व्यवस्था अब भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटी है। नाराज ग्रामीणों ने कहीं जाम लगाया है तो कहीं विद्युत उपकेन्द्र पर हंगामा काटा। बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत उपकेन्द्र पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद मामला शांत हो सका। कोसीकलां में विद्युत अब व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने रात के समय नंदगांव रोड स्थित बिजली घर पर हंगामा किया। इससे नगर की आपूर्ति एक घंटे तक बंद रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण को समझाकर शांत किया, तब जाकर लाइट चालू हो सकी। नंदगांव रोड स्थित बिजली घर से बिजली सप्लाई बाधित होने पर उपभोक्ता परेशान होकर रात्रि करीब 10 बजे बिजली घर पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा। इससे पहले सौंख क्षेत्र में ग्रामीणों ने सडक पर जाम लगा दिया था।