
भारी वाहन चलाने से पहले देना होगा सिम्युलेटर ड्राइव टेस्ट
भारी वाहन चलाने से पहले देना होगा सिम्युलेटर ड्राइव टेस्ट
-आरटीओ विभाग में सिम्युलेटर पर एक माह तक गाड़ी दौड़ाने के बाद ही जारी होगा ड्राइविंग लाइसेंस
मथुरा । मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित आरटीओ विभाग में सिम्युलेटर पर एक माह तक गाड़ी दौड़ाने के बाद ही भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा। मौजूदा समय में जिले में संचालित ट्रेनिंग स्कूलों से एक माह के प्रशिक्षण के बाद हैवी लाइसेंस हासिल करने के लिए प्रशिक्षण हासिल करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। भारी वाहन का लाइसेंस अब आसानी से हासिल नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए चालक को एक माह तक मानक को पूरा करने वाले मोटर ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण लेना होगा ।
मालूम हो कि पूर्व के वर्षों में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित मोटर ट्रेनिंग सेंटर से आसानी से लोग भारी वाहन चलाने का प्रमाणपत्र हासिल कर लेते थे, परंतु अब नियमों में बदलाव किया गया है। एआरटीओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि वीडी आई कार्यालय में मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा ऑटोवेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। कंपनी द्वारा जो भी टेस्ट लिए जा रहे हैं। वह सब ऑनलाइन किए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा दो सिम्युलेटर कार्यालय में भिजवाए हैं इनमें एक कार का और दूसरा भारी गाड़ियों के लिए है सिम्युलेटर के मुख्यतः कार्य के अंतर्गत आने वाले समय में जो भी इस सिस्टम को ऑपरेट करेंगे तो आवेदकों को टेस्ट से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। फिलहाल टेस्ट की प्रक्रिया है। आने वाले समय में टेस्ट के साथ-साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी, बताया कि इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना को कम करना है इसके लिए लोगों को विशेष कर युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए ताकि लोगों को ड्राइविंग के साथ-साथ यातायात नियमों की जानकारी होगी तो दुर्घटनाओं में कमी तथा इससे निजात भी मिलेगी ।