
मथुरा में एक और अधिकारी भ्रष्टाचार में मिला लिप्त, गिरफ्तार
मथुरा में एक और अधिकारी भ्रष्टाचार में मिला लिप्त, गिरफ्तार
-एंटी करप्शन टीम द्वारा राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार
मथुरा । कान्हा की नगरी में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों का सलाखों के पीछे जाने का सिलसिला लगातार जारी है, डीपीआरओ, जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक के बाद अब सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार हुए हैं, राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है जिसे टीम सदर तहसील से गिरफ्तार करने के बाद थाना राया लेकर आ गई, सायं करीब चार बजे एंटी करप्शन टीम, राजस्व निरीक्षक को लेकर राया थाने पहुंची।
सदर तहसील में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई कि सदर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सिंह तरकर जमीन की पैमाइश करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे हैं, शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने मामले की जांच की जिसके बाद मामला पुष्ट होने पर आगरा से एक टीम मथुरा पहुंची और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की, टीम सदर तहसील पहुंची और जाल बिछाया, टीम के सदस्य अलग-अलग जगह खड़े हो गए ।
शिकायतकर्ता ने राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सिंह से मुलाकात की जिसके बाद राजस्व निरीक्षक और शिकायतकर्ता तहसील की छत पर पहुंचे, जहां शिकायतकर्ता ने जैसे ही राजस्व निरीक्षक को दस हजार रुपए पकड़ाए उसी दौरान एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंच गई और राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया, एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही से सदर तहसील में हडकंप मच गया, यहां से राजस्व निरीक्षक को थाना राया लेकर टीम पहुंची। यहां भी बडी संख्या में सदर तहसल से कर्मचारी और लेखपाल पहुंच गये। भीड़ को देखकर हिदायत दे दी गई कि हंगामा किया तो हम कहीं भी लेकर जा सकते हैं, हालांकि थाने पर बडी संख्या में लेखपाल और दूसरे कर्मचारी जमे रहे। वहीं थाने के बाहर भी भीड भाड रही, खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।