
अब कॉरिडोर की चाहत में उठने लगीं हैं आवाज
अब कॉरिडोर की चाहत में उठने लगीं हैं आवाज
-चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का किया समर्थन
मथुरा । वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर का मंदिर से जुडे गोस्वामी परिवार विरोध कर रहे हैं। उन्हें मनाने के प्रयास जारी हैं। वहीं अब कॉरिडोर की चाहत रखने वालों ने भी आवाज उठाना शुरू कर दिया है। नेशनल चौंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ एसो. मथुरा की बैठक में मथुरा वृंदावन के विकास के लिए श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण पर सभी सदस्यों ने एक मत से कॉरिडोर बनाने की वकालत की।
अध्यक्ष राजीव बृजवासी ने कहा कि कॉरिडोर बनने से सर्व समाज का भला होगा तथा शहर का विकास ही होगा व्यापार में उत्तरोत्तर प्रगति होगी, श्रद्धालुओं को मथुरा वृंदावन आने पर आनंद की अनुभूति होगी। पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा कि कॉरिडोर बनने से उद्योग एवं व्यापार को प्रगति मिलेगी। मुकेश प्रेस वालों ने कहा कि श्रद्धालुओं को होने वाली मुसीबत से छुटकारा मिलेगा। राजेंद्र कुमार ने कहा कि काफी श्रद्धालु भीड़ भाड़ की वजह से बिहारी जी के दर्शन करने के लिए नहीं आ पा रहे हैं। कॉरिडोर बनने से उन सभी को सुलभ दर्शन लाभ प्राप्त हो सकेगा।
महामंत्री राम प्रकाश अग्रवाल मनीष शोरावालों ने कहा कि कॉरिडोर वक्त की जरूरत है जैसे बनारस, अयोध्या का विकास हुआ है वैसे ही मथुरा वृंदावन कॉरिडोर बनने से मथुरा विकास की अग्रिम श्रेणी में आएगा सब समाज के लोगों को कॉरिडोर बनने से लाभ ही प्राप्त होगा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल तुषार हाथी वालों ने कहा कि कॉरिडोर बनने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा तथा कॉरिडोर बनने से मथुरा वृंदावन की विकास में पंख लग जाएंगे यहां के रहने वालों को भी आनंद की अनुभूति होगी और जो श्रद्धालु पधारेंगे वह भी यहां आकर आनंद की अनुभूति महसूस करेंगे । कोषाध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि टूरिस्ट के आने से यहां के उद्योग धंधे जिनमें प्रमुख रूप से पोशाक, कंठी माला, चांदी की पायल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, होटल रेस्टोरेंट जैसे सभी उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा ।