
कॉरिडोर : मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने सभी पक्षों से की बात
कॉरिडोर : मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने सभी पक्षों से की बात
-लखनऊ तक पहुंची विरोध की गूंज, वृंदावन पहुंचे मुख्यमंत्री के दूत, कवायद जारी
वृंदावन । ठाकुर बांके बिहारी मंदिर परिसर में प्रस्तावित कॉरिडोर व न्यास ट्रस्ट का को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का गोस्वामी समाज और व्यापारियों के साथ बैठक का दौर जारी है, प्रदेश सरकार के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को वृंदावन कॉरिडोर और ट्रस्ट को लेकर सेवायतों के साथ गहन मंत्रणा की।
वृंदावन पहुंचने पर उन्होंने सर्वप्रथम बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए इसके बाद उन्होंने मंदिर की चौखट पर इत्र सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी की गद्दी पर मंदिर के अन्य सेवायतों के साथ बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट के गठन को लेकर चर्चा की। वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से रजत गोस्वामी के साथ मंदिर ट्रस्ट को लेकर लंबी बातचीत की।करीब एक घंटा चली वार्ता के उपरांत मीटिंग करने के लिए टीएफसी रवाना हो गए। टीएफसी पहुंचने के उपरांत सभी अधिकारियों के साथ साथ एक बार फिर व्यापारियों के साथ मंथन का दौर शुरू हुआ ।
अवनीश अवस्थी ने गोस्वामीजनों एवं व्यापारियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी, वही गोस्वामी जनों ने कॉरिडोर का काफी विरोध किया अधिकारियों एवं गोस्वामी जनों के बीच कॉरिडोर को लेकर बहस भी हुई जिससे वहां माहौल काफी गर्म हो गया। सेवायत आकाश गोस्वामी ने बताया कि बैठक में सिर्फ उन लोगों को बुलाया जाता है जो कॉरिडोर को समर्थन कर रहे है, विरोध कर रहे लोगों की आवाज बंद कर दी जाती है। प्रशासन द्वारा विरोध कर रहे लोगों को दबाने का प्रयास किया गया,जबरदस्ती अपना निर्णय थोपा जा रहा है।
आशीष वशिष्ठ ने बैठक का बहिष्कार करते हुए कहा कि समाज के द्वारा जो विकल्प दिए जा रहे है उसको नहीं सुना जा रहा। कॉरिडोर बनाना विकल्प नहीं है बैठक समाप्त करने के पश्चात अवनीश अवस्थी को पट्टिका लेकर विरोध कर रहे लोगो का सामना भी करना पड़ा। मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण आज सभीअधिकारियों की मौजूदगी में किया गया है। गोस्वामी समाज से सौहार्द पूर्वक वार्ता हुई है। समाज के सभी वर्ग के लोगों से सुझाव भी प्राप्त हुए है, सुझावों को समाहित कर विकास का रास्ता निकालने का प्रयास जारी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता है। कॉरिडोर के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्य भी जल्दी होगा और निर्णय भी जल्दी लिया जाएगा।
बैठक में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, एसपी सिटी राजीव कुमार रावत सहित अन्य अधिकारियों ने वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में श्री बांके बिहारी जी मंदिर के कॉरिडोर के संबंध में गोस्वामियों, प्रबुद्धजनों, व्यापारियों, दुकानदारों, स्थानीय निवासियों आदि के साथ बैठक की।