
व्यापारियों की समस्या समाधान को हर समय हैं तैयार
व्यापारियों की समस्या समाधान को हर समय हैं तैयार
-फेम ने नवागत जी एस टी जॉइंट कमिश्नर विभा पांडेय से की मुलाकात’
मथुरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मथुरा में नवागत जीएसटी जॉइंट कमिश्नर विभा पांडेय से प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मुलाकात की जिसमें उन्होंने बहुत ही सकारात्मक बातचीत में बताया कि सरकार की व्यापारियों के लिये लागू कई प्रकार की स्कीमें जिनमे जीएसटी पंजिकृत व्यापारी की मृत्यु पर बीमा लाभ इत्यादि शामिल हैं ।
उन्होंने बताया कि अलग अलग बाजारों में कैम्प तथा सेमिनार आयोजित कर व्यापारियों को जागरूक करने का काम करेंगे। इस प्रकार के आयोजन महीने में दो बार किये जाने की मंशा उन्होंने जाहिर की।और व्यापार मंडल से सहयोग की बात कही।जिस पर फेम की तरफ से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन उन्हें दिया गया। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर अश्विनी मिश्रा इस वार्ता में साथ रहे। व्यापार मंडल की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष रासबिहारी अग्रवाल, कन्हैया दास, यशपाल सिंह एवं सीए अभिषेक अग्रवाल व सीए अदिति अग्रवाल रहे।