
चौमुहां में राजस्थानी शैली में निर्मित हो रही गौशाला
चौमुहां में राजस्थानी शैली में निर्मित हो रही गौशाला
-कैबिनेट मंत्री ने गौशाला निर्माण के लिए दिया हर संभव मदद का भरोसा
मथुरा। मथुरा में शायद ही ऐसी कोई और गौशाला हो। गौशाला निर्माण के लिए हर संभव मदद की जाएगी। बहुत ही ऐतिहासिक तरीके से गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। वृंदावन के बाद मथुरा में यह पहली गौशाला बन रही है। गौशाला निर्माण में हर संभव मदद की जाएगी। यह बात उन्होंने श्री राधामोहन जी गौशाला के निरीक्षण के दौरान कही। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व प्रतिनिधि नरदेव चौधरी गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कस्बावासियों ने जोरदारी से उनका स्वागत किया।
कस्बा के हाइवे स्थित श्री राधा मोहन जी गौशाला का यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास महाराज के सानिध्य में राजस्थान शैली में निर्माण कराया जा रहा है। जोधपुर का लाल पत्थर गौशाला निर्माण में लगाया जा रहा है। करीब 80 लाख रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण होगा। जिसमें बीच में भूसा गोदाम रहेगा। उसके तीन तरफ गायों के चारा खाने का स्थान बनाया जाएगा। गौशाला में करीब 500 गाय रखने की क्षमता रहेगी। करीब 12 हजार वर्ग फीट में गौशाला निर्माण किया जा रहा है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि निर्माण कार्य में आ रही रुकावटों को दूर किया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर धनराशि देकर गौशाला निर्माण कार्य जोरो शोरों से होगा। यह अद्वितीय गौशाल बनेगी। जयकृष्ण दास महाराज खुद झोपडी में रहते हैं लेकिन गायों के लिए इतनी अच्छी गौशाला का निर्माण करा रहे हैं। कैबिनेट प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि पूर्व गौशाला बहुत ही दयनीय हालत में थी। संत जयकृष्ण दास महाराज ने जब से गौशाला की कमान संभाली है, चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा, पूर्व चेयरमैन बिहारीराम पहलवान, ओंकार सिंह, कालू पहलवान, शिवराम सिंह, जगन्नाथ सिंह, देवो, भारतपाल मुंशी, राजवीर चौधरी, हरेंद्र सिंह, ऋतिक आदि उपस्थित रहे।