
भाकियू भानू ने भी किया ठा0 बांके बिहारी कॉरिडोर का समर्थन
भाकियू भानू ने भी किया ठा0 बांके बिहारी कॉरिडोर का समर्थन
-बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के समर्थन में एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पहलवान ने यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के नाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारित वृंदावन बांके बिहारी कोरिडोर के प्रस्ताव को सराहनीय और उचित बताते हुए कोरिडोर निर्माण के समर्थन में एडीएम प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है ।
बांके बिहारी कोरिडोर के समर्थन में जिलाधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ ने कहा कि वृंदावन के बांके बिहारी जी केवल स्थानीय लोगों के इष्टदेव नहीं है बल्कि इनसे सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है जिससे प्रति वर्ष यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने को आते हैं। जिनकी सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोरिडोर का बनना अति आवश्यक है।
साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले बनारस में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कोरिडोर बनाया है, उससे वहां आने वाले श्रध्दालुओं को अत्याधिक सुविधा मिल रही है। ऐसे में कई गम्भीर घटनाओं को भी रोका गया गया है। जिसको लेकर धर्म नगरी वृंदावन में भी श्रध्दालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और सुविधा एवं आए दिन होने वाली जनहानि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बांके बिहारी कोरिडोर का निर्माण होना जरूरी है जिसका भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से समर्थन करती है।