
पंजाब में की बैंक लूट की वारदात, मथुरा में हुए दो गिरफ्तार
पंजाब में की बैंक लूट की वारदात, मथुरा में हुए दो गिरफ्तार
-पंजाब पुलिस की टीम ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर की संयुक्त कार्यवाही
मथुरा । पंजाब राज्य मे दिनदहाडे पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 36 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को एसओजी टीम, थाना गोविंद नगर पुलिस एवं पंजाब पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मथुरा से गिरफ्तार किया गया है, इनके कब्जे से 202000 रुपये, एक इनोवा गाड़ी एवं पांच मोबाइल बरामद हुए हैं ।
गत दिनों 3 जून को एचडीएफसी बैंक शाखा रिहानजटा थाना मेटियाना जिला कपूरथला पंजाब में तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा असलाहो के बल पर गार्ड को कब्जे मे लेकर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर कैश रूम से करीब 36 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था साथ ही सभी बैक कर्मियों के मोबाइल भी साथ लेकर गये थे जिस सम्बन्ध में धारा 309, 317, (2) बीएनएस व 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट में थाना रावलपिंडी कपूरथला जिला पंजाब में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद मथुरा मे आकर छुप गये ।
बदमाशों के मथुरा में छुपे होने की गोपनीय सूचना पर पीछा करते हुए पंजाब पुलिस की एक टीम मथुरा आ गई, स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, इसके बाद जनपद मथुरा की एसओजी टीम एवं थाना गोविन्द नगर पुलिस ने पंजाब पुलिस से साथ मिलकर नवजोत सिंह पुत्र सन्तोक सिंह निवासी कहालवान थाना कर्तार पुर जिला जालंधर पंजाब, जोरावर सिंह पुत्र संतोक सिह निवासी धालीवाल कदीयान थाना लम्डा जिला जालंधर पंजाब को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नया बस स्टैण्ड गोकुल रेस्टोरेन्ट के पास थाना क्षेत्र गोविन्दनगर से गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना गोविन्दनगर कमलेश सिंह, एसआई राकेश कुमार एसओजी प्रभारी मथुरा, एसएचओ मेजर सिह थाना रावलपिंडी जिला कपुरथला पंजाब, एसआई जगदीश राज, एसआई निर्मल सिह, सहायक उप निरीक्षक हरमेश लाल, सहायक उप निरीक्षक कुलजीन्दर सिह तथा सहायक उप निरीक्षक अमरीक सिह थाना रावलपिंडी जिला कपुरथला पंजाब आदि शामिल थी।