
मुनफेद ने संदीप बन की 27 लाख व 19 सोने के सिक्कों की ठगी
मुनफेद ने संदीप बन की 27 लाख व 19 सोने के सिक्कों की ठगी
-वाराणसी पुलिस ने मुनफेद को तो पिता को मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
-यूपीएससी में ऑफिसर पद की नौकरी दिलाने के नाम से करता था गिरोह ठगी का कारोबार
मथुरा । आधुनिक युग का नटवर लाल यानी मुनफेद से संदीप बन कर 27 लाख व 19 सोने के सिक्कों की ठगी की, ठगी का माल अपने पिता की सुपुर्दगी में दे दिया, वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के पीआरओ बनकर हरियाणा की युवती से ठगी करने वाले आरोपी के पिता को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी ने यूपीएससी परीक्षा पास कराने के नाम पर युवती से 27 लाख रुपए और 19 सोने की सिक्के ठगे थे।
वाराणसी पुलिस की गिरफ्त में आये मुनफेद ने बात कबूली तो मथुरा पुलिस ने मुनफेद के पिता आमीन पुत्र सरदार खां निवासी गांव देवसेरस थाना गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया, थाना कोतवाली पुलिस ने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों और सोने के सिक्कों की ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, कब्जे से ठगी के 13 लाख 95 हजार रूपया व 19 सिक्के पीली धातु के बरामद हुए हैं। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों, सोने के सिक्कों की ठगी करने वाले अभियुक्त आमीन पुत्र सरदार खां निवासी गांव देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष को ठगी के 13 लाख 95 हजार रूपया व 19 सिक्के पीली धातू के साथ देवसेरस से डींग जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र गोवर्धन से गिरफ्तार किया।
पकड़े गए साइबर ठग आमीन के बारे में एसपी क्राइम अश्वनी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली पर दर्ज अभियोगं में वांछित था, अभियुक्त का गिरोह है जिसमें जनता के साथ लोगों से यूपीएससी में आफीसर पद की नौकरी दिलाने के नाम से लाखों रूपयों की ठगी करने का काम करते हैं, यह लोग जनता से फेसबुक अथवा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़कर अपनी पहचान छिपाकर लोगों को गलत नाम बताकर यूपीएससी में आफीसर पद की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते है, इसी क्रम में इनके द्वारा फरवरी में वादिया मुकदमा से फेसबुक के माध्यम से जुडकर उनकी पुत्री को यूपीएससी में आफीसर पद की नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया, कुल 27 लाख रूपये व 19 सोने के सिक्के की ठगी की गयी, गिरोह के अभियुक्त संदीप जिसका सही नाम मुनफेद द्वारा ठगी की गई थी, गिरोह के मुख्य अभियुक्त मुनफेद को कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त मुनफेद ने पूछताछ पर बताया कि मैने माह फरवरी में एक पानीपत हरियाणा की रहने वाली महिला से कुल 27 लाख रुपये व 19 सोने के सिक्के की ठगी करी थी। जिसका सारा पैसा व सोने के सिक्के मैंने अपने घर अपने पिता को दिये थे । पूछताछ के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा द्वारा सह अभियुक्त (मुख्य अभियुक्त के पिता) को 13 लाख 95 हजार रुपये व 19 सिक्के पीली धातू के साथ गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर थाना कोतवाली, एसआई मांगेराम थाना कोतवाली, एसआई कुशल पाल सिंह थाना कोतवाली, एसआई अजय कुमार थाना कोतवाली, एसआई अरविन्द सिंह सिवाल थाना कोतवाली आदि थे।