
कॉरिडोर : मुख्यमंत्री से ब्रज के संतों ने की मुलाकात, मिला आश्वासन
कॉरिडोर : मुख्यमंत्री से ब्रज के संतों ने की मुलाकात, मिला आश्वासन
मथुरा। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और मंदिर न्यास गठन को लेकर चल रहे विरोध के बीच संतो का एक दल गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचा, संतो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर चर्चा की, संतों ने बताया कि मंदिर कॉरिडोर को लेकर एक ओर जहां सेवायतों को उनके अधिकार छीनने का डर है, वही आसपास में रहने वाले लोगों को अपने मकान और दुकानें खो देने का भय भी सता रहा है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज के संतों को आश्वस्त किया कि न तो मंदिर सेवायतों के अधिकार छीने जाएंगे और ना ही किसी को बेघर किया जाएगा, सरकार की मंशा भव्य और दिव्य कॉरिडोर बनाकर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देना है, उन्होंने बताया कि कोरिडोर क्षेत्र में जिनके मकान आएंगे उन्हें मकान बनाकर दिए जायेगें जिनके लिए जगह भी चिन्हित कर ली है, इससे पूर्व संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठाकुर जी की प्रसादी भेंट की, इस दौरान चतुरूसंप्रदाय के श्री महंत फूलडोल बिहारी दास, अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत हरिशंकर दास नागा, महंत रामस्वरूप ब्रह्मचारी, चतु सम्प्रदाय अध्यक्ष महंत लाडली दास, महंत चंद्रमा दास, महंत भगवान दास, महंत राधे श्याम दास, महंत प्रेम दास ,महा मंडलेश्वर गोविंद दास, आदि मौजूद रहे।