गोवर्धन : एआरटीओ ने 40 ई रिक्शा के खिलाफ की कार्यवाही
गोवर्धन : एआरटीओ ने 40 ई रिक्शा के खिलाफ की कार्यवाही
-रजिस्ट्रेशन के बाद ही 400 ई रिक्शा को दी है परिक्रमा मार्ग में संचालन की अनुमति
मथुरा । गोवर्धन सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ राममोहन शर्मा और नगर पंचायत ईओ आलोक कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं, परिक्रमा मार्ग में 400 ई रिक्शा को पंजीकरण के बाद नगर पंचायत के द्वारा संचालन की अनुमति दी गई है, नए नियम लागू होने के बाद बिना अनुमति के चलते मिले 40 ई रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही की गई, शुक्रवार को राधाकुंड रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज पर डीएम पुलकित खरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रजिस्ट्रेशन वाले ई रिक्शाओं को रवाना किया था ।
शनिवार की सुबह एआरटीओ मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ परिक्रमा मार्ग में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई रिक्शाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की, मोटरसाइकिल से जोड़कर ई रिक्शा का रूप देने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की गई, एआरटीओ विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से बिना रजिस्ट्रेशन वाले परिक्रमा मार्ग में चलने वाले ई रिक्शा वालो में हड़कंप मच रहा।और अपने अपने ई रिक्शाओं को लेकर दौड़ लगाते हुए नजर आये, एआरटीओ मनोज कुमार ने बताया कि परिक्रमा मार्ग में बिना टोकन से चलने वाले व मोटरसाइकिल से जुगाड़ कर चलाने वाले ई रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जिलाधिकारी द्वारा पहले राउंड में नगर पंचायत से 400 ई रिक्शा को टोकन दिया गया है, वही परिक्रमा मार्ग में चलेंगे, बिना टोकन परिक्रमा मार्ग को छोड़कर दूसरी जगह पर चला सकते हैं, वैसे बिना टोकन वाले ई रिक्शाओं को लेकर अधिकारियों से वार्ता करेंगे, जैसे ही आदेश होगा वह अमल में लाया जायेगा ।