
कारोबारियों के साथ डीएम ने की बैठक, सुनी समस्याएं
कारोबारियों के साथ डीएम ने की बैठक, सुनी समस्याएं
-व्यापारी संगठनों ने मौखिक और लिखित में अधिकारियों को बताईं समस्याएं
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति, जिला स्तरीय सी.एस.आर. समिति एवं जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीडा द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, बैठक में औद्योगिक क्षेत्र साईट ए में अवैध कब्जों को हटाये जाने हेतु यूपीसीडा को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं यथा पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की गहनता से समीक्षा की गई, जिसमें जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष अपेक्षाकृत प्रगति न होने के कारण काफी अप्रसन्नता व्यक्त की गई। प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार परक बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना लागू की गई है, जिसके अंतर्गत सेवा एवं निर्माण क्षेत्र मे स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को रुपए 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधकों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि सभी लंबित आवेदनों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी के समक्ष उद्योग मंडल एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सुझाव एवं शिकायतों रखी, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त शिकायतों का गुणवत्तापरक तरीके से ससमय निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी निवेशकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृन्दावन अनिल कुमार, नोडल अधिकारी विद्युत विभाग, यूपीसीडा, यूपीपीसीबी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, एन.एच.ए.आई के प्रतिनिधि, विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।