
बदमाशों ने घर के बाहर युवक की कनपटी पर मारी गोली, मृत्यु
बदमाशों ने घर के बाहर युवक की कनपटी पर मारी गोली, मृत्यु
-तैयापुर गांव शिवनगर कॉलोनी में हुई घटना, पुलिस से जताई थी हत्या की आशंका
मथुरा। जमुनापार स्थित तैयापुर गांव की शिवनगर कॉलोनी में गुरुवार रात साढ़े नौ बजे बदताशों ने घर के बाहर युवक को कहा सुनी के बाद गोली मार दी। गोली कपनटी पर सटा कर मारी गई थी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने पुलिस से अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने युवक की बात को नहीं सुना।
रमेश उर्फ पप्पू रात में घटना के समय अपने घर के पास खाली प्लॉट में चारपाई पर सो रहा था, इसी दौरान तीन लोग वहां पहुंचे, तीनों की रमेश के साथ कुछ देर के लिए कहासुनी हुई इसके बाद युवकों ने तमंचा निकालकर रमेश पर गोली चला दी, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की दौड़ तो आरोपी भागते हुए भी दूसरी गोली मारकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, हमलावर लोगों को देखते ही फरार हो गए। परिजन घायल रमेश को तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे राहुल चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था जिसमें राजीनामा भी हो गया था लेकिन वह लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसकी शिकायत उनके द्वारा स्थानीय थाने में अभी की गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया, आज नतीजा निकला कि आप ए चारपाई पर सोते उनके पिता की गोली मार कर हत्या कर कर फरार हो गए, एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश हत्या का कारण सामने आया है, पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।