
भामाशाह ने खुले मन से राज्य को दान दिया-विभा पांडेय
भामाशाह ने खुले मन से राज्य को दान दिया-विभा पांडेय
-मथुरा के 10 व्यापारियों को किया गया भामाशाह सम्मान से सम्मानित
मथुरा । राज्य कर विभाग एवं संस्क्रति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मथुरा में दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में 10 ऐसे व्यापारी बंधुओ का सम्मान शासन की ओर से किया गया जो व्यापार के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहकर एक जिम्मेदार नागरिक की अपनी भूमिका निभाते हैं।
जॉइंट कमिश्नर राज्य कर अधिकारी मथुरा सम्भाग विभा पांडेय ने कहा कि 15वीं शताब्दी की घटना है जब महाराणा प्रताप को युद्ध लड़ने को धन की आवश्यकता हुई तो जैन समाज मे जन्मे भामाशाह ने खुले मन से उनके लिये अपने खजाने को राज्य के हवाले लर दिया कि ऐसे संकट की घड़ी में मेरे लिये राज्य की रक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं, उन्होंने कहा इसी प्रकार आज के व्यापारी भी उनसे प्रेरणा लेकर समाज कार्य मे खर्च करने से पीछे नहीं हटते यह एक स्वस्थ परम्परा का निर्माण भामाशाह ने किया।
कार्यक्रम में अजय कांत गर्ग, अजय कुमार अग्रवाल, रासबिहारी अग्रवाल, सुभाष सैनी, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक सी ए, मनीष चतुर्वेदी, सुनील सहनी, सुनील अग्रवाल सहित काफी व्यापारी मौजूद रहे जिनमें नवल मोटर्स, अजय सिल्वर हेडीक्राफ्ट, रामा गारमेंट्स, सुभाष नमकीन आदि 10 व्यापारियों को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर पटका उड़ाकर सम्मान किया गया।संस्क्रति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।