कोरोना : बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने जारी की अपील
कोरोना : बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने जारी की अपील
-मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर प्रवेश करने की अपील
-मन्दिर प्रबंधन ने जारी की गाइडलाइन, बच्चे, बुजुर्गों से मन्दिर में नही आने की अपील
वृन्दावन (मथुरा) । धर्मनगरी श्रीधाम स्थित विश्व विख्यात ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर में मंदिर प्रबंधन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि इन दिनों कोरोना वायरस देशभर में रफ्तार पकड़ रहा है जिसके चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा सावधानियां बरतने की गाइडलाइन जारी की गई है, मंदिर प्रबंधन की ओर से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि बुजुर्ग, बच्चे और बीमार मंदिर आने से बचें और साथ ही अन्य श्रद्धालु मंदिर परिसर में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें ।
मंदिर के प्रबंधक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की गई है जिसको लेकर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से प्रबंधन के द्वारा अपील की गई है कि सभी लोग मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहें, वह बीमार, बुजुर्ग और बच्चे भीड़भाड़ वाले इलाके में आने से बचें और साथ ही सभी लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की गई है, साथ ही जिन लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि परेशानियां हो वह लोग मंदिर परिसर में भीड़भाड़ वाले इलाके से बचे और श्रद्धालुओं से अपील है कि वह लोग मंदिर परिसर में ठाकुर जी के दर्शन कर जल्द से जल्द बाहर निकले जिससे मंदिर में भीड़ एकत्रित ना हो सके ।