
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल ने उठाई जीएसटी की समस्या
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल ने उठाई जीएसटी की समस्या
मथुरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में नवागत जीएसटी ज्वॉइंट कमिश्नर रमेश सिंह से मुलाकात कर विभिन्न व्यापारिक समस्यायों पर बिंदुओं वार विचार विमर्श करते हुए समाधान की मांग की ।
जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर ने कहा कि जीएसटी संबंधित हर व्यापारिक समस्या के लिए हम तत्पर हैं, व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ हमारा चोली दामन जैसा साथ रहता है, उनकी कोई समस्या है तो उसे अवगत कराएं। बनारस से सीधी पोस्टिंग मथुरा होने पर उन्होंने इसे ईश्वर की कृपा बताते हुए कहा कि ब्रज में आकर मुझे अपनत्व मिलता है कि मैं पहले भी सन 1997 से 5 साल ब्रज में कार्य कर चुका हूं। उनसे मुलाकात करने वालों में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री सुभाष सैनी, महानगर अध्यक्ष रास बिहारी अग्रवाल थे।