गोवर्धन : एआरटीओ ने दो मिनी बस और 10 ई रिक्शा किये सीज
गोवर्धन : एआरटीओ ने दो मिनी बस और 10 ई रिक्शा किये सीज
-यातायात पुलिस की मौजूदगी में चला अभियान, डग्गामार वाहन चालकों में हड़कम्प
मथुरा । एआरटीओ टीम ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो मिनी बस के अलावा ई रिक्शा पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है, विभाग की बुधवार को हुई इस कार्यवाही से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया है, एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में गोवर्धन में डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया ।
बुधवार को मनोज कुमार वर्मा और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने एकता तिराहा से डग्गामार दो मिनी बस और दस ई रिक्शा परिक्रमा मार्ग से पकड़ कर सीज कर दिये जिससे डग्गामार वाहन चालकों में खलबली मच गई, गोवर्धन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने कवायद कर रहे हैं, यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को भी दूर किया जा रहा है, एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि गोवर्धन की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, बुधवार को दो मिनी बस और 10 ई रिक्शा सीज किये हैं ।