
हापुड़ में लेखपाल की मौत पर मथुरा में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
हापुड़ में लेखपाल की मौत पर मथुरा में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
-लेखपालों ने की मृतक के परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग
मथुरा। हापुड़ में एक लेखपाल की मृत्यु का मामला तूल पकड रहा है। मथुरा में भी इस घटना पर लेखपालों ने प्रतिक्रिया दी है। स्थानीय लेखपालों ने मामले की जांच कराने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है। सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैरन तले लेखपालों ने प्रदर्शन किया, आरोप लगाया कि तनाव ने लेखपाल सुभाष मीणा की जान ली है जो अधिकारियों के व्यवहार से पैदा हुआ।
सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनरतले लेखपालों ने गोवर्धन तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी को सौंपा। लेखपालों के कई मांगे रखी हैं. इनमें मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग शामिल है। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।लेखपाल संघ ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने यह भी मांग की है कि अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें, लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया, इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत हैं, उपजिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी ने बताया कि लेखपालों द्वारा एक हापुड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है उसे भेजा जायेगा। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भगवान सहाय गुर्जर, कमलेश पाली सचिव, प्रमोद कुमार दीक्षित वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भीम सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष, ओमवीर सिंह चाहर उपमंत्री, बृजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, गुड्डू सिंह ऑडिटर आदि लेखपाल मौजूद रहे।