
हरियाली तीज : हरित आभा में नहाया ब्रज, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरियाली तीज : हरित आभा में नहाया ब्रज, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
-ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्राप्त किये दर्शन लाभ
मथुरा । हरियाली तीज पर समूचा ब्रज हरित आभा में नहा गया, सावन महीने में प्रकृति हरी भरी हो जाती है, ब्रज के मठ मंदिरों से लेकर आम घरों तक में जिस तरह से तीज के पर्व को मनाया गया मानो प्रकृति के साथ कदम ताल करने को हर कोई आतुर हो, वीक एण्ड पर हरियाली तीज यानी रविवार छुट्टी का दिन था इसलिए पहले से ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि इस बार हरियाली तीज के अवसर पर अधिक भीड भाड वृंदावन में रहेगी ।
जिला प्रशासन की ओर से करीब 50 लाख श्रद्धालुओं का आगमन का आंकड़ा मान कर तैयारी की गई थी, यह सुबह से ही दिखने भी लगा, हरियाली तीज पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए आम दिनों की तुलना में चार घंटे अधिक आराध्य के दर्शन का समय तय किया था जिसके तहत प्रबंधन ने सुबह 7:45 बजे दर्शन खुलने के समय तय किया था जबकि मंदिर परं सूरज की पहली किरण पडने से पहले ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड जुट गई थी।
बढ़ती भीड़ को देख सेवायतों ने सहूलियत के लिए सुबह साढ़े छह बजे ही दर्शन खोल दिए। यानी कि तय समय से डेढ घंटे पहले ही मंदिर के पट खोल दिये गये। भीड़ का दबाव न बन सके इस बात का ध्यान रखा गया। मंदिर के पट जल्दी खुलने का लाभ भी देखने को मिला। भोर में पांच बजे से ही बांकेबिहारी मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई जबकि मंदिर में हिंडोला को सजाया संवारा जा रहा था, हरियाली तीज पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर हुए हादसे के बाद कॉरिडोर पर जो चर्चा चल निकली थी, वह मूर्ति रूप ले रही है जबकि कॉरिडोर का गोस्वामी समाज विरोध कर रहा है, हरियाली तीज वीक एण्ड पर पडने से भीडभाड अधिक थी जिसके चलते गोस्वामीजनों ने निर्धारित किये गये समय से डेढ घंटे पहले ही मंदिर के पट खोल दिये थे, भक्तों की बढ़ती भीड़ को देख सेवायतों ने ठाकुर बांकेबिहारीजी जब बेशकीमती स्वर्ण रजत हिंडोला में विराजमान करवाया और सुबह साढ़े 6 बजे मंदिर के पट खोल दिए, हिंडोले में हरे रंग का अद्भुत पोशाक धारण किए ठाकुर बांकेबिहारी की छवि को देख श्रद्धालु सुधबुध खो बैठे और जब भक्तों के बीच से बांके बिहारी के जयकारे शुरू हुए तो पूरा वातावरण गूंज उठा ।
जिला प्रशासन ने हरियाली तीज के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक क्यूआर कोड जारी किया जिसमें हरियाली तीज को लेकर तमाम जानकारियों साझा की गई थीं। क्यूआर कोड का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रयास भी किया गया। ट्रैफिक प्लान, पार्किंग, बिल्डिंग एरिया के अलावा मंदिरों तक पहुंचने और दर्शन के समय आदि की जानकारी भी दी गई है, वहीं पवित्र हरियाली तीज पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर तथा आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से श्रद्धालुओं की संख्या का जायजा लिया, उन्होंने भीड़ प्रबंधन हेतु मंदिर परिसर में तैनात सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि मंदिर में भीड़ को रुकने नही दे, श्रद्धालुओं को निरंतर चलायमान रखने, उन्होंने कहा कि मन्दिर तथा मंदिर के प्रवेश व निकास द्वारों पर भीड़ रुकनी नहीं चाहिए, निरंतर पीए सिस्टम से भी अनाउंसमेंट करते रहे। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर को जोड़ने वाली विभिन्न मार्गों तथा गलियों का जायजा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि हरियाली तीज के त्योहार पर ठाकुर बांकेबिहारी और अन्य मुख्य मंदिरों पर जैसे बरसाना आदि में लाखों की संख्या मे श्रद्धालु आते हैं। जिसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगना। व्यवस्थित ट्र®फिक प्लान तैयार किया गया है। पार्किंग होल्डिंग ऐरिया तैयार किये गये हैं। आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए क्यूआर कोड के माध्यम से जानकारी साझा की गई है। श्रद्धालु हर्षोल्लास से त्योहार मना रहे हैं।